फतेहगढ जिला जेल कांड: योगी की बेलगाम सरकार कब किसे ठोंक दे इसका कोई भरोसा नहीं : किरणमय नंदा

सपा ने राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन,उठाये कानून व्यवस्था पर सवाल?

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बीते दिनों फतेहगढ जिला जेल में कैदी संदीप यादव की इलाज के दौरान हुई मौत से भड़के कैदियों के बबाल के बाद जिला जेल में हुए कांड का मामला गरमाता ही जा रहा है। आज समाजवादी पार्टी ने   जिला कारागार फतेहगढ़ में निरुद्ध बन्दी सन्दीप कुमार यादव के इलाज में घोर लापरवाही के कारण मृत्यु हो  जाने की घटना पर विरोध दर्ज कराते हुए हजारों की संख्या में सपाइयों ने शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा के निर्देश पर  युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव  की अगुवाई में  पैदल मार्च निकालकर राममनोहर लोहिया के प्रतिमा के समीप बैठ कर मौन धारण कर प्रदर्शन किया व जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने  ज्ञापन में कहा कि बन्दी की मृत्यु से गुस्साए अन्य बन्दियों के विरोध को जेल प्रशासन द्वारा बलपूर्वक दबाना निंदनीय है। इस दौरान जेल प्रशासन के द्वारा बन्दियों पर आंसू गैस छोडने एवं फायरिंग के चलते एक अन्य बन्दी शिवम राठौर की भी मृत्यु हो गई, मुख्यमंत्री योगी के बेलगाम अफसर कब किसे ठोंक दें, इसका कोई भरोसा नही।

    ज्ञापन में मांग कि  गई  की बीजेपी के ठोको नीति के शिकार हुए मृतक के परिजनों को न्याय व आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध तत्काल कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित हो।
इस दौरान जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी,महासचिव मंन्दीप यादव,शिव मूर्ति राणा,डॉ जितेंद्र यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉक्टर सुबोध यादव,पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर,पूर्व जिला पंचायत सदस्य तहसीन सिद्दीकी, वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह कटियार, पूर्व प्रत्याशी भोजपुर अरशद जमाल सिद्दीकी,पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी,सपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ अरविंद गुप्ता,शिव प्रताप सिंह चीनू एडवोकेट,करन सिंह,विधायक पुत्र विक्की सिंह, सिक्की सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश यादव,जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह शाक्य, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष विजय यादव,पूर्व राष्ट्रीय सचिव विवेक यादव,आदि मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी ने आबकारी दुकानों का किया औचक निरीक्षण

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद के निर्देश पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *