लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा में कई सीटों पर चुपचाप उम्मीदवारों का नाम तय किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। रविवार को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर विरोध किया तो कुछ ने पार्टी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। वे टिकट वितरण में निष्ठावान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगा रहे थे।
सपा ने जौनपुर सदर से तेजबहादुर को टिकट दिया है। पार्टी के ट्विटर अकाउंट पर फॉर्म सी-7 जारी जारी होते ही अल्पसंख्यक समुदाय के तमाम लोग पार्टी कार्यालय पहुंचे और विरोध जताया। इसी तरह औराई विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों ने प्रदेश कार्यालय के सामने नारेबाजी की। मिर्जापुर के मझवां से आए लोग भी विरोध जता रहे हैं।
मधुवन से सुधाकर सिंह को पहले टिकट मिला था, लेकिन रविवार को उमेश पांडेय को फॉर्म-बी दे दिया गया। इसका भी विरोध हो रहा है। मधुवन से आए लोगों का कहना था कि पार्टी नेतृत्व ने लगातार मेहनत करने वालों की अनदेखी की है। पार्टी समर्थक शीर्ष नेतृत्व के साथ ही टिकट वितरण की प्रक्रिया निभाने वालों पर भी सवाल उठा रहे हैं?
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …