लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा कांग्रेस व भाजपा पर जमकर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार माफियाओं की सरकार थी। वह एससी/एसटी अधिकार को छीनने का काम कर रही थी। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वह वोट के लिए नाटक करती है। जनसभा के दौरान भारी भीड़ को देखकर मायावती खुश नजर आईं।
पयागपुर विधानसभा के इंद्रापुर गांव में स्थित मैदान में बसपा की जनसभा आयोजित हुई। मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार में मुस्लिम दुखी और परेशान हैं। भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से महंगाई बढ़ी। जिससे जनता परेशान हो रही है। गलत नीति के कारण ही कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई थी। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को सभी ओपीनियन पोल गलत साबित होंगे। उन्होंने जनता से किसी के बहकावे में न आने की अपील की है।
