फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश प्रवक्ता डा0 अरविन्द गुप्ता के नेतृत्व में आज समाजवादी मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाताओं में सपाईयों द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया।
आज प्रदेश प्रवक्ता डा0 अरविन्द गुप्ता के नेतृत्व में सदर विधानसभा क्षेत्र फर्रुखाबाद 194 क्षेत्र के गांव खन्नी नगला स्थित सपा कार्यकर्ताओं जिसमें मयंक सेन एंव अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन कर नव मतदाता का फार्म 6 के माध्यम से मतदाता पंजीकरण हेतु आवेदन कराया गया। शिविर में संजय गुप्ता, शरद गुप्ता, देवेंद्र दुबे, सुधीर, शिवा, सुनीत आदि समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
