डीएम को पुनरीक्षण अभियान में मिली खामियां,दिये कार्यवाही के निर्देश

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  आज डीएम संजय कुमार सिंह एवं एसपी अशोक कुमार मीणा ने विद्यालय अलादादपुर भटोली, लभेड़ा एवं करनपुरदत्त बूथ का निरीक्षण कर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान केे अन्तर्गत चल रहे द्वितीय विशेष दिवस में लगे बीएलओ कार्य का निरीक्षण किया। जिसमें कई जगह खांमियां मिलीं। जिससे नाराज डीएम ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुये लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कडी कार्यवाही के निर्देश दिये। आलाधिकारियों के निरीक्षण में विद्यालय अलादादपुर भटोली में लगी बीएलओ ब्रजेश कुमार व आंगनबाड़ी के पास बीएलओ रजिस्टर एवं फार्म 6,7,8 नहीं पाये गये एवं सर्वे कार्य भी सही तरह से नहीं किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि डोर टू डोर सर्वे कर 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों, मतदाता सूची से वंचित व्यक्तियों की सूची बनाकर फार्म 6 भरवाया जाए। 80 वर्ष से अधिक आयु वाले एवं दिव्यांग मतदाताओं की सूची तैयार करने के निर्देश दिये। डीएम ने अलाददपुर भटौली में ग्रामीणों से पट्टे, आवास, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन व शौचालय आदि की जानकारी ली। मोके पर मौजूद सीताराम व रामसेवक नें बताया कि 10 लोगों को पट्टे दिये गये थे, अभी आवास किसी को भी उपलब्ध नही हुए हैं। उन्होंने सचिव का वेतन रोंकनें के निर्देश देते हुये निलंबित करनें की चेतावनी दी। प्राथमिक विद्यालय लभेड़ा में प्रधानाध्यापक रामकिशोर अनुपस्थित मिले, मौके पर मौजूद सहायक अध्यापक रामगोपाल को विद्यालय कायाकल्प कार्य अधूरा मिला उन्होंने शीघ्र ही पूर्ण ही करने के दिशा निर्देश दिये। प्राथमिक विद्यालय करनपुर दत्त में बूथ संख्या 22, 24 पर भी बीएलओ द्वारा जानकारी ली गई कि आपके पास कौन से फार्म हैं लेकिन बीएलओ नहीं बता पाये। प्रधानाध्यापक पंकज 11 तारीख से लापता मिले,जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि जांच कर कार्रवाई करें। उन्होंने एबीएसए रमेश चंद जोहरी को जांच कर कार्रवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि नोडल अधिकारी अनुराधा शुक्ला की आने की पूर्ण संभावना है इसीलिए हम लोगों ने औचक निरीक्षण किया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *