यूपी में पांचवे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त, 12 जिलों की 61 सीटों पर 27 फरवरी को होगा मतदान

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में होने जा रहे पांचवे चरण के मतदान के चुनाव प्रचार का शोर शुक्रवार की शाम थम गया। इस चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवे चरण में जिन जिलों में मतदान होना है उसमें अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडा में मतदान होगा। इस चरण में 2 करोड़ 24 लाख मतदाता 692 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।
पांचवे चरण में कौशांबी की सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, इलाहाबाद पश्चिम से चुनाव लड़ रहे कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहाबाद दक्षिण से किसमत आजमा रहे नंद गोपाल नंदी, प्रतापगढ़ की पट्टी सीट से मैदान में मोती सिंह जैसे मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसके अलावा पूर्व मंत्री की बात करें तो मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद, अयोध्या से तेजनारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय, गोसाईंगंज से अभय सिंह, कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह, रामपुर खास से अराधना मिश्रा की भी किसमत दांव पर है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *