बच्चा ‘अर्जुन’ का वीडियो वाइरल,अखिलेश ने लिखा- अब हर बच्चा अर्जुन है!

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बच्चा अर्जुन यादव का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। बच्चे की उम्र ना चुनाव लड़ने की है और ना ही वोट देने की। फिर भी इस बच्चे ने राजनीतिक हलचल मचा रखी है। इस बच्चे का ये छोटा सा वीडियो अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने अपने इस छोटे से समर्थक के लिए लिखा कि इस बच्चे का ही नहीं, मेरे बच्चे का भी नाम अर्जुन है। सपा सुप्रीमो ने कहा कि जिसकी आंख सही लक्ष्य पर है, वो हर बच्चा अर्जुन है।
अर्जुन यादव जिस तरह मस्ती में अपील कर रहा है कि विकास चाहिए तो अखिलेश को वोट दीजिए, वो उसके सियासी मायने नहीं जानता। लेकिन, इतना जरूर है कि बच्चे ने जो बात कही है, उसे मुद्दा बनाकर समाजवादी पार्टी लगातार योगी सरकार पर हमला कर रही है। अर्जुन यादव की इस अपील में छिपे सियासी मायनों से हटकर अगर हकीकत बयां करें, तो यूपी के किसानों के लिए सांड़ बड़ी समस्या बने हुए हैं। सांड़ों के झुंड फसलों को तबाह कर रहे हैं, किसानों को बर्बाद कर रहे हैं। अब गांवों और कस्बों में ये सिर्फ चर्चा का विषय नहीं बल्कि दिन-रात खेतों में संघर्ष का विषय बन चुके हैं।
शायद इसीलिए, अखिलेश यादव हर मंच से सांड़ का मुद्दा उठा रहे हैं और लोगों की जुबान पर अब सांड़ पर सियासी जुमले गूंजने लगे हैं। पिछले कई हफ्तों से अखिलेश यादव लगातार सांड़ की समस्या से परेशान किसानों के मुद्दे पर योगी सरकार पर चुटीले अंदाज में बयान दे रहे हैं। ये बयान वायरल हो रहे हैं और लगातार लोग इस तरह के वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस बीच छोटे से बच्चे अर्जुन यादव ने भी अपने वीडियो में बताया है कि सांड़ इस बार कैसे बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है। बच्चा बहुत ही मस्ती भरे अंदाज में कह रहा है कि अगर यूपी में विकास देखना हो तो अखिलेश यादव का बटन दबा दो। साथ ही बच्चा मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कह रहा है कि अगर खेतों में सांड़ देखने हों तो मोदी को वोट दे दो। इस वीडियो को सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव बीजेपी पर तंज की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया है।

Check Also

कन्नौज : पुलिस बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गर्भवती महिला की मौत दो और जख्मी

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)   पुलिस की बस ने बाइक सवार 2 महिलाओं समेत 3 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *