स्वामी प्रसाद मौर्य की जमकर की तारीफ,बाले-पहले साथ आते तो आज यूपी आगे होता
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में आज पांचवें चरण के मतदान के बीच राजनेता छठे चरण की तैयारियों में जुटे हुए हैं। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने आज कुशीनगर के फाजिलनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए है। इस दौरान उन्होंने सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाली का भी वादा किया। बीजेपी से सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य की तारीफ में अखिलेश यादव ने खूब कसीदे पढ़े। सपा सुप्रीमो ने कहा कि श्रीमौर्य के सपा में शामिल होने से बीजेपी बहुत परेशान है। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे उस दिन को याद नहीं कर सकते जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा था।
सपा सुप्रीमों ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के उनकी पार्टी में आने से बीजेपी की भाप निकल जाएगी। सपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि फाजिलनगर के लोग किसकी गर्मी निकालेंगे। अखिलेश ने कहा कि फाजिलनगर के लोग सिर्फ गर्मी ही नहीं निकालेंगे बल्कि मौर्य की वजह से अब बीजेपी की भाप निकलेगी। फाजिलनगर की जनता को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य ने 2011 में बसपा छोड़ने के बाद सपा ज्वाइन की होती तो पार्टी को 5 साल के लिए बुरे दिन देखने की जरूरत नहीं होती। अखिलेश ने कहा कि अगर वह 2017 में भी सपा के साथ आए होते आज यूपी काफी आगे होते। सपा सुप्रीमो ने कहा कि वह बीते 2011 से स्वामी प्रसाद मौर्य का इंतजार कर रहे थे। उस समय अगर वह सपा में शामिल हुए होते तो पार्टी को 5 साल बुरे दिन नहीं देखने पड़ते। बता दें कि यूपी में 3 मार्च तो छठे चरण का मतदान होना है। इस चरण में कुशीनगर में भी वोटिंग होनी है। यही वजह है कि अखिलेश यादव आज कुशीनगर की जनता के बीच वोट मांगने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …