युवजन सभा के नि राष्ट्रीय सचिव विवेक यादव ने विभिन्न स्टाॅलोें का किया उद्घाटन,छात्रों के साथ व्यंजनों का लिया भरपूर आनन्द
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा नेता विवेक यादव के प्रतिष्ठान एसबी पब्लिक स्कूल में आज बाल दिवस मनाया गया। जहां खेलकूद प्रतियोंगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विभिन्न प्रकार के स्टाॅल लगाये। विवेक यादव ने विभिन्न स्टाॅलों का विधिवत् उद्घाटन किया।
मामूल हो कि कल रविवार को 14 नंबवर वाले दिन हर वर्ष की भांति बाल दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 14 नंवबर को रविवार होने के कारण आज शहर के विभिन्न स्कूल ,कालेजों की तरह सपा नेता विवेक यादव के प्रतिष्ठान एसबी पब्लिक स्कूल में धूम-धाम से बाल दिवस मनाया गया। इस दौरान बालक-बालिकाओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखायी। इसके अलावा छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाॅल लगाये गये। इस दौरान सपा नेता विवेक यादव ने विभिन्न स्टाॅलों का उद्घाटन किया। जिसमें विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ उपलब्ध थे। बच्चों ने कूपनों के माध्यम से भिन्न-भिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनन्द लिया।