यूपी को योगी सरकार नहीं बल्कि योग्य सरकार की जरूरत,सीएम को लैपटॉप और फोन चलाना नहीं आता
बीजेपी ने आजमगढ़ को बदनाम किया
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मिशन 2022 विधानसभा चुनाव पास आते ही सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव विजय रथ के जरिएयूपी की जनता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। अखिलेश यादव का विजय रथ आज सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में पहुंचा, जहां भाजपा सरकार और सीएम योगी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में योगी सरकार की नहीं बल्कि योग्य सरकार की जरूरत है। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में ऐसा सीएम होना चाहिए जो लैपटॉप चलाना जानता हो और इंटरनेट चलाना जानता हो।
गोरखपुर जनसभा में अपने संबोंधन के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की नहीं विनाश की राजनीति करती है। सपा सुप्रीमों ने भाजपा पर लोगों को धोखा देने का भी आरोप लगाया।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर आजमगढ़ को बदनाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने आजमगढ़ में एक व्यापारी की हत्या की। उससे पूरे जिले का नाम बदनाम हुआ है। सपा सुप्रीमों ने कहा कि सीएम के खिलाफ भी केस दर्ज थे। लेकिन उन्होंने इसे वापस ले लिया। बता दें कि विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सपा पूर्वांचल पर पूरा ध्यान दे रही है। यही वजह है कि अखिलेश यादव आज पूर्वांचल का द्वार कहे जाने वाले गोरखपुर में पहुंचे। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
सपा सुप्रीमों ने भाजपा पर गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरी भरने का आरोप लगाया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महंगाई कम करने की बात करने वाले लोगों ने महंगाई को काफी बढ़ा दिया है, ना ही भाजपा ने गोरखपुर का विकास किया और न ही युवाओं को नौकरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वह गोरखपुर की जनता से राज्य के विकास की अपील करने आए हैं।