अखिलेश जी के चश्में से उन्हें सिर्फ जाति और धर्म ही दिखाई पड़ता है : अमित शाह

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) केन्द्र में काबिज भाजपा सरकार के पीएम मोदी सहित कई केन्द्रीय मंत्रियों ने यूपी की सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए छह चरणों के मतदान के बाद अब सातवें चरण को लेकर नेताओं का चुनाव प्रचार तेज है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को यूपी में गाजीपुर के जखनिया में जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान अमित शाह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि अखिलेश जी के चश्में से उन्हें सिर्फ जाति और धर्म ही दिखाई पड़ते हैं। एक लेंस से एक धर्म विशेष दिखाई पड़ता है, जिसमें आप और हम नहीं है। दूसरे लेंस से उन्हें एक जाति दिखाई पड़ती है, उसमें भी हम नहीं दिखाई पड़ते। सबका साथ-सबका विकास सिर्फ भाजपा कर सकती है। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि यूपी का यह चुनाव भाजपा प्रत्याशी को सिर्फ विधायक बनाने के लिए ही नहीं है, उसके साथ ही ये चुनाव यूपी के करोड़ों पिछड़ा समाज के लोगों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए भी है। भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए शाह ने कहा यूपी के करीब 82 लाख गरीबों को घर देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। 2.54 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना के तहत हर साल 6,000 रुपये उनके बैंक खाते में दिए गए हैं। राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद किसी किसान को बिजली का बिल नहीं देना होगा। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी से एक-एक अपराधी को चुन-चुनकर जेल में डालने का काम किया है। यूपी को माफियाओं से मुक्त कराने का काम भाजपा सरकार ने किया है। 2,000 करोड़ की भूमि को माफियाओं के कब्जे से छुड़ाकर वहां गरीबों के आवास भाजपा सरकार ने बनवाए हैं।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *