यूपी में बेरोजगारी का मुद्दा उठाने वाली इकलौती पार्टी है सपा : मुलायम सिहं यादव

गरीबों, युवाओं और अशिक्षितों के लिए किया काम
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री,रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने आज जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। सपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार के दौरान मुलायम सिंह यादव ने यूपी में जाति के आधार पर भेदभाव और गरीबों पर अत्याचार का मौजूदा सरकार पर आरोप लगाया। उन्होने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा गरीबों, युवाओं और समाज के उपेक्षित वर्ग के लिए काम किया है।
नेताजी ने कहा कि देश आज बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। देश में आज जाति और अन्याय के आधार पर भेदभाव, गरीबों के खिलाफ अत्याचार किए जा रहे हैं। आज गरीबों के लिए कोई विशेष सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षित युवा बेरोजगार हैं, जबकि फसल पैदा करने वाले किसानों को उनकी फसल का पर्याप्त मूल्य तक नहीं मिलता है। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि ऐसे हालात में सबसे बड़ी जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी की बनती है।
सपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा गरीबों, युवाओं, अशिक्षित और समाज के उपेक्षित वर्ग के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि यूपी में आज एक चुनौती यह भी है कि इतनी मेहनत करने के बावजूद किसानों को उनकी फसलों का पर्याप्त मूल्य नहीं मिलता है। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि किसानों को आज कोई फायदा सरकार की तरफ से नहीं मिल रहा है। बीजेपी राज में किसानों की उपेक्षा की जा रही है। सपा नेता ने कहा कि पढ़े-लिखे युवाओं को आज नौकरी नहीं मिल रही है। बीजेपी राज में कई अन्य वर्गों की अनदेखी की जा रही है।
नेताजी ने कहा कि सपा का एक ही लक्ष्य है कि गरीबों, उपेक्षितों, किसानों और जरूरतमंदों के लिए काम कर सके। साथ ही इन सभी को विशेष सुविधाएं दी जा सकें, जिससे देश गौरवान्वित हो सके। उन्होने दावा किया कि सपा इकलौती पार्टी है जो राज्य में बेरोजगारी का मुद्दा उठा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में सपा सरकार बनने पर युवाओं को लोगों की सेवा करने के लिए रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। सपा संरक्षक ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ से यह साबित होता है कि समाजवादी पार्टी में लोगों का विश्वास है। उन्होंने कहा कि सपा में जनता का विश्वास एक दम सही है, क्योंकि पार्टी अन्य पार्टियों के विपरीत किए गए वादों को पूरा करती है।
जौनपुर में व्यापारी समुदाय पर बोलते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जब व्यापारी ज्यादा काम करेंगे तो जनता को भी ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने राज्य में सपा की सरकार बनने पर कारोबारी समुदाय को समर्थन देने का भी आश्वासन दिया। सपा नेता ने कहा कि आज राज्य में कहीं पर हिंसा तो कहीं जुल्म हो रहा है। साथ ही जातिगत भेदभाव भी किया जा रहा है। उन्होंने वादा किया कि सपा सरकार बनने पर सभी लोगों को साथ लेकर चला जाएगा।
बताते चलें कि मुलायम सिंह यादव जौनपुर जिले की मल्हानी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे लकी यादव के लिए समर्थन जुटाने पहुंचे थे। लकी यादव उनके पुराने सहयोगी पारसनाथ यादव के बेटे हैं। जौनपुर में सातवें और आखिरी दौर का मतदान होना है। 10 मार्च को चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *