फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के अभियान को सफल बनाते हुए आज कंपिल पुलिस ने अवैध शस्त्र बरामद की तीन अभियुक्तों को दबोच लिया। यह जानकारी फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि थाना कंपिल पुलिस ने तीन अभियुक्त भूरे पुत्र ऋषिपाल निवासी सिरसा कम्पिल, गंगा सिंह व राजकुमार पुत्र लटूरी सिंह को नन्दे नगला के उत्तर जंगली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान 1 देशी राइफल देशी 315 बोर, 3 देशी तमंचे 2 मिस कारतूस व एक जिन्दा कारतूस, 2 अनिर्मित तमंचे 315 बोर, कुल 7 बने व अधबने तमंचे व बंदूक बरामद हुए हैं। इन अवैध शस्त्रों को अपने कब्जे में लेते हुए तीनों अभियुक्तों पर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
Check Also
टीबी को छुपाओ नहीं ईलाज कराओ : सीएमओ
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन फर्रुखाबाद में जनपद में 07 दिसंबर …