नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव में पुनः जीत के बाद योगी आदित्यनाथ रविवार यानी 13 मार्च को दिल्ली के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु, पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं से मुलाकात की। वहीं मुलाकात के इस सिलसिले के बीच यूपी के नये मंत्रिमंडल पर चर्चा करने के कयास लगाए जा रहे हैं।
यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु, पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं से मुलाकात की। वहीं, मुलाकात के इस सिलसिले के बीच यूपी के नये मंत्रिमंडल पर महामंथन के कयास लगाए जा रहे हैं।
भाजपा को राज्य की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में हुए चुनावों में 255 सीट हासिल हुई हैं और उसके दो सहयोगी दलों ने 18 सीट जीती हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस जीत के साथ आदित्यनाथ का कद बढ़ा है, क्योंकि राज्य में भाजपा के पुनः जीतने के प्रयासों के केंद्र में उनका नेतृत्व था।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …