इंकलाब जिंदाबाद के नारे के साथ भगवंत मान ने ली सीएम पद की शपथ,बोले-जनता के प्यार का कर्ज उतारूंगा

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पंजाब में आप नेता भगवंत मान ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ-ग्रहण कर ली है। उन्हें पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनका शपथ-ग्रहण समारोह होशियारपुर जिले के खटकड़कलां में हुआ, जो शहीद भगत सिंह का पैतृक गांव है। भगवंत मान शहीद भगत सिंह के बड़े प्रशंसकों में से एक हैं और पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के साथ ही उन्होंने ऐलान किया था कि वह राजभवन में शपथ नहीं लेंगे, बल्कि शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में पंजाब के लोगों के बीच सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ-ग्रहण समारोह में जहां बड़ी संख्या में पंजाब की जनता शामिल हुई, वहीं नेताओं का जमावड़ा भी यहां रहा। शपथ-ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।
इस मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह की बात को दोहराते हुए कहा कि, इश्क करना सबका पैदाइशी हक है क्यों ना इस बार वतन की सरजमीं को महबूबा बना लिया जाए। भगवंत मान ने कहा कि, मैं यहां मौजूद सभी लोगों का दिल से आभार जताता हूं जो शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। मेरे बायें ओर दिल्ली की कैबिनेट है और दायें ओर आम आदमी पार्टी के 91 नवनिर्वाचित विधायक। आइये हम सभी इनका स्वागत जोरदार तालियों के साथ करते हैं।
उन्होंने कहा कि “खटकर कलां आने की एक खास वजह है। पहले क्रिकेट स्टेडियम और राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होता था। लेकिन मेरे दिल में भगत सिंह के लिए खास जगह है।” राज्य में हमारी सरकार आप लोगों के लिए है। हम बेरोजगारी, कृषि पर काम करेंगे। मैं पंजाब में सभी का मुख्यमंत्री हूं, यहां तक कि जिन्होंने आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दिया, उनका भी।” भगत सिंह ने कहा था कि ‘प्यार करना हर किसी का अधिकार है’। अपनी मातृभूमि से प्यार करो, उस मिट्टी से प्यार करो जिसने तुम्हें जन्म दिया।” आपने देखा कि कैसे अलग-अलग देशों के लोग दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी स्कूलों को देखने आते हैं। हम पंजाब को भी ऐसे ही बदल देंगे। मैं अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने आम आदमी पार्टी बनाई और पंजाब में इसे सत्ता दिलाई। इतिहास में एक सुनहरा अध्याय शुरू हो गया है और इसे स्कूलों में पढ़ाया जाएगा। हम शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और बुजुर्गों से आशीर्वाद मांगते हैं और इस समर्थन के लिए पंजाब के लोगों का धन्यवाद करते हैं।” भगत सिंह के गांव में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देना और पंजाब के लोगों के लिए काम करना एक बड़ा सपना था। सच्चे शासक वे हैं जो लोगों के दिलों पर राज करते हैं।” हम काम की शुरुआत धीरे-धीरे करेंगे। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि सोशल मीडिया पर बहस या अपशब्दों का प्रयोग न करें। क्योंकि लोगों को यह महसूस होना चाहिए कि एक परिपक्व सरकार सत्ता में है।

Check Also

दिल्ली में कल से शुरू होगा महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये

‘‘आप की सरकार बनी तो खाते में हर महीने आएंगे 2100 रुपये’’नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *