पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान को दी बधाई
अगर कश्मीर फाइल्स बन सकती है तो ‘लखीमपुर फाइल्स भी बननी चाहिए’
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद बुधवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सीतापुर पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी की हार को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी की नैतिक जीत हुई है। जनता के सहयोग और सपा के कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी बढ़ रही है और भाजपा घटी है। वोट का प्रतिशत और हमारी सीटें बढ़ी हैं। उन्होंने कहा जो बुनियादी सवाल थे वो आज भी हैं। अखिलेश ने कहा भाजपा को हल निकालना होगा कि महंगाई कम कैसे होगी? उन्होंने कहा कि बीजेपी को बुनियादी मुद्दों जैसे महंगाइर्, बेरोजगारी, यूपी के विकास पर जवाब देना होगा।
अखिलेश ने कहा ऐसा परिणाम किसी ने नहीं सोचा था, कई लोगों ने जहर खा लिया। कई लोग शर्त हार गए, लेकिन इस परिणाम ने समाजवादियों को नैतिक जीत दिलाई है। भविष्य में सदन में जो भी कार्रवाई होगी उसमें समाजवादियों की भूमिका दिखाई देगी। वहीं अखिलेश ने फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ को लेकर कहा कि अगर कश्मीर फाइल्स बन सकती है, तो लखीमपुर में जीप से कुचलने वाली घटना पर लखीमपुर फाइल्स क्यों नहीं बन सकती। उन्होंने कहा कि यहां के पड़ोसी जिले में किसानों को जीप से कुचल दिया गया था। समय आए और इस हिंसा की भी फिल्म बने।
अखिलेश यादव ने भगवंत मान को उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले बधाई दी है और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पंजाब का विकास होगा। शहीद भगत सिंह नगर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में मान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘पंजाब के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान जी को शपथ समारोह के लिए अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं। आशा है कि उनके कुशल नेतृत्व में पंजाब में तरक्की, भाईचारे और नये नजरिये की फसल खूब लहलहाएगी।’