बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा अपराध समीक्षा बैठक एवं आगामी जे0टी0सी0/आर0टी0सी0 व नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान अभ्यर्थियों को ठहराये जाने की व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए गए।
कल पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, हरीश चंदर द्वारा पुलिस अधीक्षक
विनोद कुमार की उपस्थिति में पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की गई। बैठक में समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।बैठक के दौरान महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण, जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं लंबित विवेचनाओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही जनपद में आगामी जे0टी0सी0/आर0टी0सी0 प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए गए। तथा दिनांक 15 जून को प्रस्तावित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दृष्टिगत अभ्यर्थियों के आगमन, ठहराव आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।