चंडीगढ़। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पंजाब के नए मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने पद संभालने के पहले ही दिन बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने राज्य के लोगों से कहा कि अगर सरकारी अफसर/कर्मचारी या कोई अन्य भी, पंजाब में किसी काम के एवज में रिश्वत मांगे तो वे इससे इंकार न करें। उसे रिश्वत के पैसे दें और उसका वीडियो या ऑडियो बना लें।
मान ने इसके साथ ही कहा कि वे 23 मार्च को शहीद दिवस पर विशेष नंबर जारी करेंगे। यह उनका निजी वॉट्सएप नंबर होगा। इस पर वे तमाम रिश्वत की मांग से जुड़े तमाम ऑडियो/वीडियो भेजे जा सकते हैं। इन पर उनका स्टाफ तुरंत जांच करने के बाद कार्रवाई करेगा। गौरतलब है कि पंजाब में ऐतिहासिक जीत के बाद भगवंत मान ने 16 मार्च को ही पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। शहीद भगत सिंह के खटकड़कलां गांव में उनका शपथ समारोह आयोजित हुआ था। इसके बाद अगले ही दिन से वे चुनाव में किए वादों के अनुरूप कार्रवाई करने लगे हैं। उन्होंने चुनाव के दौरान यह भी कहा था कि वे आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार के नीतियों को ही काफी हद तक पंजाब में लागू करेंगे।
बता दें कि पंजाब की राजनीति में कल से नया अध्याय शुरू हो चुका है। मान ने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री पद के तौर पर स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में शपथ ली। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। शपथ लेने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि जैसे दिल्ली में लोग विदेशों से स्कूल देखने आते हैं, मोहल्ला क्लीनिक देखने आते हैं वैसे ही हम पंजाब में स्कूल और अस्पताल ऐसे बनाएंगे कि विदेशों से लोग यहां स्कूल और अस्पताल देखने आएंगे। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 117 सीटों वाले पंजाब में आप ने 92 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस को 18 पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत मिली है. 117 सीटों वाले पंजाब में आप ने 92 सीटों पर जीत हासिल की है।