फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) युवा महोत्सव समिति अध्यक्ष के घर पर हिन्दू महासभा ने जमकर गदर काटा। हिन्दू महासभा ने आरोप लगाया कि समिति के अध्यक्ष ने ‘‘द कश्मीर फाइल्स’’ फिल्म को बैन करने की सोशल मीडिया पर अपील की है। दरअसल युवा महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने अपनी फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। जिस पर लिखा कि रील लाइफ को रियल लाइफ से जोड़ना गलत है। जातिगत समाज को जागरूक करने वाली फिल्म को बैन कर देना और मजहबी एकता को बिगाड़ने वाली फिल्म को टैक्स फ्री करके भूतकाल की समस्या पर बनी फिल्म पर भाषण देकर पुराने जख्मो को कुरेदकर राजनीतिक लाभ लेने की सोची समझी रणनीति नजर आ रही है। भविष्य में यह मजहबी राजनीति देश को कहाँ लेकर खड़ा करे इसकी कल्पना कीजिए। देश को धर्म निरपेक्ष और जाति निरपेक्ष बनाये रखना चाहिए।
इस पोस्ट को पढने के बाद हिन्दू महा सभा के नेता भड़क गये। हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, प्रदेश सचिव सौरभ मिश्रा, जिलाध्यक्ष क्रांति पाठक,सांस्कतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अक्षय अरोड़ा,करणी सेना के जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर आदि संदीप शर्मा के घर मोहल्ला चिंतामणि फर्रुखाबाद एसबीआई के पीछे आ धमके। उन्होंने जमकर नारेबाजी कर संदीप से माफी मांगने की मांग की। महासभा नेताओं ने युवा महोत्सव की आड़ में युवाओं को अश्लीलता की आग में धकेलने का भी आरोप लगाया और कहा की संदीप शर्मा पहले से ही हिन्दू संस्कृति के खिलाफ हैं। युवा महोत्सव के माध्यम से भारतीय सभ्यता को संदीप पलीता लगा रहे हैं। युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने कहा कि भविष्य में हमारा संगठन युवा महोत्सव किसी भी कीमत पर नही होनें देगा। सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची। सचिन शर्मा, अंकित शर्मा, शुभम, गोविन्द मिश्रा आदि रहे।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …