फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में अपराध एंव अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान जारी है। इसी अभियान के क्रम में आज एसओजी टीम एंव नबावगंज पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही के चलते तीन अभियुक्तों को चोरी के आभूषण,भारी मात्रा में नकदी एंव अवैध तंमचा व कारतूस बरामद हुए। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होने बताया कि आज एसओजी टीम एंव नबावगंज पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही के चलते चार अभियुक्त जवर सिंह उर्फ अमर सिंह पुत्र मेवाराम निवासी घुमईया रसूलपुर थाना नबावगंज,बृजपाल पुत्र नारायनलाल निवासी नगरिया भूड थाना जलालाबाद,अनूप कुमार पुत्र कल्लू निवासी गंगोली थाना मऊदरवाजा,अशोक कुमार पुत्र मनफूल निवासी नगला रमापुर जसु को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान तकरीबन 3 लाख 50 हजार के सोने चांदी के आभूषण,चोरी की नकदी 69000 रुपये,एक तंमचा 315 बोर व जिंदा कारतूस 12 बोर व एक पैन कार्ड बरामद हुए हैं। उन्होने आगे बताया कि इन गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध 74 अभियोग पंजीकृत हैं। इन अभियुक्तों पर कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …