संयुक्त निदेशक की निगरानी में होगी कोरोना से निपटने के लिए  माक ड्रिल  

सोमवार को डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय, सीएचसी बरौन, कमालगंज, राजेपुर, कायमगंज, फतेहगढ़ और मोहम्दाबाद में होगा माक ड्रिलटीकाकरण ने रोकी कोरोना की राह 

जिले में अब तक 1029 बच्चों को लगे कोरोना से बचाव के टीके कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम : सीएमओ

सभी लोग बच्चों को जल्द लगवाएं टीका-डॉ प्रभात  

फर्रुखाबाद ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में कोरोना का संक्रमण अब थम सा गया है लेकिन अगर कोरोना से ग्रसित कोई मरीज आता है तो उसकी देखभाल किस तरह की जाएगी इसको लेकर और  कोरोना की संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए जनपद में की गयी तैयारियों को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल की संयुक्त निदेशक डॉ सरोजबाला की निगरानी में परखा जायेगा | यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा का |सीएमओ ने कहा इसके लिए नामित  किये गए नोडल अधिकारियों की देखरेख में 28 मार्च (सोमवार) को  माकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसमें कोरोना संक्रमित बच्चों को अस्पताल में भर्ती से लेकर उपचार दिलाने की व्यवस्थाओं को परखा जाएगा। इसके साथ ही इस बार अगर बच्चों के अलावा कोई और भी  संक्रमित होता है तो उसको लेकर क्या इंतजाम है, यह भी देखा जायेगा | अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व  कोरोना प्रबंधन के नोडल अधिकारी डॉ सर्वेश यादव का कहना है कि अस्पतालों में कोरोना की संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए हैं | ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में भी बच्चों के लिए बेड आरक्षित हैं। जिले के सात सरकारी अस्पतालों में माक ड्रिल की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए टीम को प्रशिक्षित किया जा चुका है। पिछली बार यह माक ड्रिल 17 और 18 दिसम्बर को हुई थी |डॉ सर्वेश यादव का कहना है कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश चन्द्र को सीएचसी कमालगंज, डॉ दलवीर सिंह को डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय, डॉ सर्वेश यादव को बरौन, डॉ मलिक आलमगीर को कायमगंज, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उत्तम सिंह को मोहम्दाबाद, डॉ दीपक कटारिया को शहीद मेजर कौशलेन्द्र सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा को राजेपुर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है | इन सभी की देखरेख में माक ड्रिल किया जायेगा अगर कहीं कोई कमी रह जाएगी तो समय रहते उसको पूरा करने का भरसक प्रयास किया जायेगा |  डॉ यादव का कहना है कि जिले में संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में 40 बेड का, सीएचसी बरौन में 12, कमालगंज में 12, मोहम्दाबाद में 12, फतेहगढ़ सीएचसी पर 12, राजेपुर में 12 और कायमगंज में 12 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड बना लिया गया है |जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि जिले में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में अभी तक 1029 बच्चों ने, 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग में 1,86,560 किशोर किशोरियों ने, 18 से 44 वर्ष के  आयु वर्ग में 16,88,378 लोगों ने, 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में 5,38,151 लोगों  ने और 60 वर्ष से ऊपर 3,20,936 लोगों के टीका लग चुका है |डॉ वर्मा ने बताया कि  15,23,568 लोगों ने पहली खुराक लगवाई है व 11,89,117  ऐसे लोग हैं, जिन्होंने दोनों खुराक ले ली हैं। वहीँ 22,369  लोगों को  एहतियाती डोज भी लगाया जा चुका है |

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *