फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पीएचसी सहाबगंज एवं नौलखा,फर्रुखाबाद पर आयोजित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने उपस्थिति रजिस्टर को जांचा। जिसमें उन्हें पीएचसी सहाबगंज में आरती, प्रीती यादव,किरनपाल ए0एन0एम एवं अंजुला शुक्ला वार्डआया एवं पीएचसी नौलखा में संगम,रितु,नीतू,निधी ए0एन0एम, रबी सफाई कर्मी, सोमवती वार्डआया अनुपस्थित देखने मिली। जिसके क्रम में डीएम मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा ओ0पी0डी रजिस्टर देखा गया कि आज मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में पीएचसी सहाबगंज में 10 एवं पीएचसी नौलखा में 15 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी को पीएचसी पर अधिक से अधिक प्रसव कराने के निर्देश दिए। औषधि कक्ष का निरीक्षण कर एक्सपायरी डेट चेक की।
