रेलवे ने दी बड़ी राहत, अब लागू होगा कोरोना काल से पूर्व का किराया

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) रेलवे बोर्ड ने वर्तमान में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है और कोरोना काल से पूर्व का किराया लागू करने के आदेश दिये है जिसमें पूर्व में रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों को लाभ नहीं मिलेगा।
फिलहाल कोरोना अवधि के पिछले डेढ़ साल से जीरो से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें पहले की तरह और तय टाइम टेबल के साथ नियमित चलेंगी। इससे यात्रियों का सफर पहले के मुकाबले सस्ता हो जाएगा और यात्रियों को किराए में राहत मिलेगी। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने क्रिस को किराए को अपडेट करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।
बताते चलें कि रेलवे ने कोरोना की वजह से पिछले साल मार्च में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें 1 मई 2020 से शुरू हुई थीं। रेलवे ने तत्काल का किराया लेकर यात्रियो को श्रमिक ट्रेनों में सफर कराया। शुरू में केवल कन्फर्म टिकट जारी किए गए और इसके बाद वेटिंग लिस्ट जारी कर दी गई। इन ट्रेनों में किराया 20 से 30 फीसद तक महंगा कर दिया गया था। जिसका सीधा असर यात्रियों की जेब पर पड़ रहा था।

Check Also

आधी सच्चाई का लाइव तमाशा : रिश्तों की मौत का नया मंच

आजकल लोग निजी झगड़ों और रिश्तों की परेशानियों को सोशल मीडिया पर लाइव आकर सार्वजनिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *