जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू, सांसद ने हरी झंडी दिखाकर की अभियान की शुरुआत 

• जिला मुख्यालय पर शपथ ली, रैली भी निकाली • 30 अप्रैल तक चलेगा जागरूकता का अभियान

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद में शनिवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हुआ। अभियान की शुरुआत जनपद सांसद मुकेश राजपूत ने जिलाधिकारी कार्यालय से रैली को हरी झंडी दिखाकर किया | इस मौके पर जिला मुख्यालय पर संचारी रोग के नियंत्रण के लिए शपथ भी ली गई।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने बताया कि जिले विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का शुभारंभ रैली निकालकर किया गया। साथ ही जागरूकता के उद्देश्य से जिले में गोष्ठी, परिचर्चा और प्रतियोगिता आदि भी हुई। सीएमओ ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान के दौरान बुखार, टीबी, कोविड आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर-घर जाकर पूछताछ की जाएगी। लक्षण मिलने पर चिह्नित कर उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर नि:शुल्क एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय तक भेजा जाएगा।उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत ही जनपद में 15 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेगी और 12 साल से अधिक आयु के जिन लोगों को कोविड टीका नहीं लगा है, उन्हें कोविड टीका से प्रतिरक्षित किया जाएगा। कुपोषित भी होंगे चिन्हित वेक्टर बार्न  डिजीज के नोडल अधिकारी डॉ यू सी वर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान आशा, आंगनवाड़ी और संगिनी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की सूची बनाएंगी। फिर यह सूची ए.एन.एम के जरिए ब्लॉक मुख्यालय पर भेजी जाएगी। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पोषण पुनर्वास केंद्रों पर उपचार एवं पोषण उपलब्ध कराता है।  
अन्य विभाग भी करेंगे मदद
जिला मलेरिया अधिकारी के पी द्विवेदी ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना और उद्यान विभाग की सहभागिता रहेगी। सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। जहां भी मच्छर पनपने की संभावना होगी। वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली, सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद, यूनिसेफ से डीएमसी राजीव चौहान, यूएनडीपी से मानव शर्मा, मलेरिया इंस्पेक्टर नरजीत कटियार सहित अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *