भ्रष्टाचार पर योगी सख्त : औरैया डीएम के निलंबन के बाद उनके करीबियों पर विजिलेंस के छापे

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सीएम योगी आदित्यनाथ के दुबारा सत्ता में आते ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सरकार फुल एक्शन मोड में है। पिछले चार दिनों में दो आईएएस और एक आईपीएस समेत तीन बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है। सोमवार को भ्रष्टाचार के आरोप में औरैया के डीएम सुनील कुमार वर्मा पर भी गाज गिरी और उन्हें निलंबित कर दिया गया। साथ ही उन पर जांच बैठा दी गई। मंगलवार सुबह से ही औरैया डीएम के करीबियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे पड़ रहे हैं। डीएम के करीबियों में शामिल रहे मखलू पांडेय और हरि तिवारी की खनन फार्म पांडेय ब्रदर्स के ठिकानों पर विजिलेंस ने मंगलवार की सुबह-सुबह छापेमारी की।
बताते चलें कि औरैया डीएम पर अवैध बालू खनन और नकल माफियाओं से सांठ-गांठ की शिकायत के बाद निलंबित किया गया है। अब उनसे जुड़े करीबियों पर भी एक्शन जारी है। इसी क्रम में बालू खनन से जुड़ी पांडेय ब्रोठेर्स की फर्म लगातार विजिलेंस के रडार पर थी। पांडेय ब्रदर्स के मुरादगंज और अयाना स्थित घरों के अलावा बीजलपुर घाट पर भी छापा मारा गया है। जानकारी के मुताबिक विजिलेंस टीम ने मखलू पांडेय और हरि तिवारी से गहन पूछताछ भी की है। मंगलवार की सुबह-सुबह पहुंची विजिलेंस टीम ने पांडेय ब्रदर्स की फर्म के अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापामारी की।
बता दें कि सोमवार को योगी सरकार ने औरैया के डीएम को भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया था। उनके ऊपर खनन से लेकर नकल माफियाओं से सांठ-गांठ का आरोप लगा था और इस मामले में कमिश्नर राजशेखर ने जांच की थी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने डीएम को सस्पेंड का दिया। इसके साथ ही उन्होंने विजिलेंस को मामले की जांच का आदेश दिया। बताया जा रहा है डीएम के जिन करीबियों पर विजिलेंस का छापा पड़ा है उन्हें औरैया रत्न सम्मान भी दिया गया था।

Check Also

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन : पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी बनाए गए अध्यक्ष

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *