उत्कृष्ट कार्याें को लेकर एसपी ने एसओजी प्रभारी बलराज भाटी को किया सम्मानित

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के जनपद को अपराध मुक्त कराने के सपने पर खरा उतरते हुए एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने एसओजी का पद्भार संभालते हुए अपने वर्तमान कार्यकाल में चोरी,लूट,हत्या से सम्बन्धित चुनौती पूर्ण कार्याें का अनावरण किया। वहीं भारी मात्रा में अवैध शराब एंव असलहों की बरामदी कर अभियुक्तों को दबोचा जिसके लिए आज पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने प्रशस्ति पत्र देकर उनकों सम्मानित किया।
आपकों बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जनपद को अपराध मुक्त कराने के लिए एसओजी प्रभारी के पद पर उपनिरीक्षक बलराज भाटी को पांचाल घाट चौकी से लाकर तैनात किया था। वहीं बलराज भाटी ने भी एसपी मीणा के जनपद के अपराध मुक्त के सपने को साकार करते हुए चोरी,लूट हत्या जैसी कई घटनाओं पर अंकुश लगाया। वहीं उन्होने चुनावी समय में भी भारी मात्रा में अवैध असलहों एंव शराब को अभियुक्तों के साथ बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था और कई अनसुलझे मामलों का अनावरण किया। जिससे जिले के आमजनमानस में एक बेहतर संदेश पहुंचा। जिससे खुश हुए एसपी मीणा ने उन्हें फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में बुलाकर ं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Check Also

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन : पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी बनाए गए अध्यक्ष

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *