एसओजी की मानव तस्करी गिरोह के पर्दाफास की कामयाबी को लेकर एसपी ने की 25 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा
मानव तस्करी करने में 4 अभियुक्त गिरफ्तार,भेजा जेल
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफास कर एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने कल देर रात्रि करीबन 01ः30 बजे महज 07 घंटे में 3 वर्षीय बच्चे को उनके चंगुल से निकाल लिया। जिसके बाद एसपी अशोक कुमार मीणा की मौजूदगी में बेटे को उसकी माॅ को सुर्पुद किया गया। वहीं एसओजी टीम को 25 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की गई।
आपको बतादें कि बीते कल 3 वर्षीय आदित्य पुत्र अर्जुन कश्यप निवासी तलैया फजल इमाम के अपहरण की सूचना पर तत्काल प्रभाव से अभियोग पंजीकृत कर एसओजी द्वारा महज 7 घंटे में ग्राम चाचूपुर थाना कमालगंज से सकुशल बरामद कर 4 अभियुक्त प्रदीप कुमार,रीमादेवी,गीता देवी,मायादेवी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बच्चे आदित्य को तस्करी करने के उदेश्य से अभियुक्त रीमा ने अपनी भतीजी 10वर्षीय डोली को 500 रुपये का प्रलोभन देकर आदित्य को घर से बुलवाकर पांचालघाट ले जाया गया। इसके उपरांत आदित्य को ग्राम चाचूपुर प्रदीप कुमार व गीता देवी के घर रात्रि में छिपाये रखने के लिए पैसे देकर छिपाया गया था। ताकि अगले दिन दिल्ली ले जाकर रीमा वर्मा द्वारा बच्चे की तस्करी की जा सके।