फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारीगणों एंव कर्मचारीगणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जिसके उपरांत एसपी मीणा एंव एएसपी अजय प्रताप सिंह ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि मनुष्य जीवन में रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। समाज को इस अभियान में सक्रियता से भाग लेना चाहिए। मैं सभी अधिकारीगण एंव कर्मचारीगण रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करता हूं उन्होने आज इस रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। उन सभी अधिकारीगण एंव कर्मचारीगण रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करता हूं।
