इटावा। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव शुक्रवार को अचानक इटावा पहुंच गए हैं। वह अपने सिविल लाइन स्थित आवास पर रुकेंगे। दरअसल, वह यूपी विधान परिषद चुनाव में मतदान करने के लिए पहुंचे हैं। मुलायम सिंह यादव 9 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद चुनाव में सैफई ब्लॉक में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वह कल सुबह सैफई के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव इस समय मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं और इस नाते वह विधान परिषद में मतदान के पात्र हैं। वह इटावा-फर्रुखाबाद सीट के लिए मतदान करेंगे। यूपी विधान परिषद की 36 सीटों के लिए शनिवार को मतदान होना है। इस दौरान भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देख जा रहा है। इस इटावा-फर्रुखाबाद सीट पर सपा ने हरीश कुमार यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा ने प्रांशूदत्त द्धिवेदी को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि नामांकन के दौरान इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच जमकर हंगामा हुआ था। भाजपा और सपा के कार्यकर्ताओं की लड़ाई में सपा प्रत्याशी के न सिर्फ कपड़े फट गए थे बल्कि उन्हें बिना चप्पल के ही नामांकन करना पड़ा था।