हमारी मसऊदी बिरादरी की पहचान और मादरे वतन भारत का मान सम्मान बढे़ : आरएसएस नेता हाफ़िज़ पुत्तन मिया

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कानपुर रोड कमालगंज निवासी मोहम्मद लईक मसऊदी के निवास पर एक बैठक संपन्न हुई जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग मुस्लिम मसऊदी बिरादरी का कैसे उत्थान हो इस पर विस्तार से चर्चा की गई इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब हाफ़िज़ पुत्तन मियां मसऊदी नेता बीजेपी संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रांत कानपुर ने कहा कि इतनी बड़ी आबादी में मसऊदी बिरादरी के लोग होते हुए भी गिनती में नहीं आते जबकि इस बिरादरी के लोगों ने मादरे वतन की आजादी से लेकर मादरे वतन की हिफाजत में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है चाहे वह मौलाना हसरत मोहानी मसूदी साहब या पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान को शिकस्त देने वाले वीर अब्दुल हमीद मसऊदी साहब और ब्रिगेडियर उस्मान मसऊदी साहब जैसी बड़ी बड़ी शख्सियत ने मादरे वतन के लिए अपनी शहादत दे कर जानें कुर्बान की मसऊदी बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम मसऊदी साहब ने मादरे वतन को सशक्त बनाते हुए परमाणु बम जैसी ताकत थी मसऊदी बिरादरी के तमाम पढ़े लिखे लोगों ने मादरे वतन को बहुत कुछ दिया और ऐसे लोगों को मादरे वतन भारत ने भी बहुत कुछ दिया इसी दौरान बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग मुस्लिम मसऊदी बिरादरी मोहम्मद इरशाद मसऊदी ने कहा मुझे जो जिम्मेदारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाफिज पुत्तनमियां मसऊदी ने सौंपी है इसको मैं हर तरह से निभाने के लिए तैयार हूं और इसी जिम्मेदारी के साथ में आज अपनी बिरादरी के बीच आया हूं और अपने बिरादर भाईयों का साथ मांगता हूं उन सभी अपने प्यारे भाइयों से यह अपील करने आया हूं कि हम अपने बच्चों को शिक्षा की ओर ले जाएंगे यह वचन दे कि भले ही आधा पेट खाएंगे मगर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे और अपने बच्चों को ऐसा बनाएंगे जिससे हमारी मसऊदी बिरादरी की पहचान और मादरे वतन भारत का मान सम्मान बढ़े।

Check Also

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले राहुल गांधी

‘‘पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी जिन्दा होती तो ऐसे आतंकी हमले नहीं होते : शुभम द्विवेदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *