भाजपा नेता से मारपीट के आरोप में सपा प्रत्याशी सहित 29 के खिलाफ लूट की तहरीर

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एमएलसी चुनाव में मतदान के दौरान भाजपा नेता से मारपीट करने के आरोप में सपा प्रत्याशी हरीश कुमार सहित 9 लोंगो के खिलाफ नामजद व 15-20 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं पूरा कस्बा छाबनी में तब्दील हो गया।
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी बृजेश दुबे ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि वह शाम तकरीबन 3ः45 बजे सविता पत्नी प्रभाकर निवासी सिरोली को लेकर ब्लाक गेट पर छोड़ने गये थे। सविता मतदान करने भीतर चली गयी और बृजेश गेट के बाहर उसके इंतजार में खड़े थे। उसी समय सपा प्रत्याशी हरीश यादव उसके पुत्र राजेन्द्र व सौरभ, आशुतोष पुत्र विनोद, कमलेश यादव, आदित्य पुत्र अभिलाख, मनोज यादव नगर अध्यक्ष सपा निवासी रोहिला, मुन्नू सिंह पुत्र जगत सिंह, कौशलेन्द्र उर्फ सानू पुत्र मुन्ना लाल निवासी शास्त्री नगर के साथ ही 15-20 अज्ञात लोग आये और गाली-गलौज करके मारपीट करने लगे। हरीश के नाती सौरभ ने जान से मारने की नियत से गला पकड़ लिया। उसी दौरान दूसरे पुत्र गजेन्द्र यादव ने मेरी जेब से 3075 रूपये लूट लिये। गले में पड़ी सोने की चेन भी लूट ली। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। सूचना मिलने पर भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर व सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी आदि भी आ गये। कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। विवाद की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि भारी पुलिस बल के साथ मौके पर आ गये। उन्होंने फ्लेग मार्च भी किया।

Check Also

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले राहुल गांधी

‘‘पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी जिन्दा होती तो ऐसे आतंकी हमले नहीं होते : शुभम द्विवेदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *