फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद सहित चार जिलोें में हुए विधानपरिषद चुनाव में कुल 97.93 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिसमें फर्रुखाबाद में 97.93,औरैया में 96.22,कन्नौज में 96.82 प्रतिशत,इटावा में 95.63 प्रतिशत मतदान हुआ।
आपकों बतादे कि विधानपरिषद चुनाव में भाजपा समर्थक प्रांशू दत्त द्विवेदी है जबकि सपा समर्थक हरीश यादव है। दोनों ही प्रत्याशी अपनी – अपनी जीत के दावे कर रहे है। हालांकि जीत -हार को फैसला 12 अपै्रल को ही होगा।