1 घंटे बाद पहुंची दमकल,आग पर पाया काबू
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बिजली के तार आपस में टकराने से 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जिससे देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया।
आपको बताते चलें कि थाना क्षेत्र के ग्राम जिठोली निवासी कुशल पाल की 14 बीघा,हरि किशन की 5 बीघा ऐसे करके करीबन 50 बीघा गेंहू की फसल खेतों के ऊपर से निकली हाई-टेंशन विद्युत लाइन के आपस में टकराने से निकली चिंगारी की वजह से जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही तहसीलदार संतोष कुशवाहा, थानाध्यक्ष दिनेश गौतम मौके पर आ गये। वहीं तकरीबन 1 घंटे बाद पहुंची दमकल की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया और आग पर काबू पाया।