लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के करीबी दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री इरशाद खान ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सपा सुप्रीमों पर मुसलमानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
इरशाद खान ने कहा कि मुसलमान हमेशा से समाजवादी पार्टी के साथ रहा है लेकिन उसे सत्ता और संगठन में भागीदारी नहीं मिल पाई। समाजवादी पार्टी चुनाव हारने के बाद हाथ पर हाथ धरे बैठी है। ऐसे में मुसलमानों के हितों की रक्षा के लिए नए सिरे से लामबंदी की जाएगी। उन्होंने अपने अगले कदम के बारे में अभी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। मालूम हो कि इरशाद खान सपा मुखिया अखिलेश यादव के नजदीकी लोगों में से हैं। पिछले दिनों इरशाद के घर आयोजित शादी समारोह में भी अखिलेश यादव ने हिस्सा लिया था। इसी के साथ समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अमरेश यादव ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अमरेश यादव ने पद के साथ प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी है।
Check Also
बाजारीकरण की भेंट चढ़े हमारे सामाजिक त्यौहार
हिंदुस्तान त्योहारों का देश है। त्यौहार हमको सामाजिक और संस्कारिक रूप से जोड़ने का काम …