शिक्षण कार्य का लिया जाएजा,कमजोर बच्चों पर विशेष तरजीह देने को कहा
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय नगला पीतम फतेहगढ़, फर्रुखाबाद का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने उपस्थिति रजिस्टर को जांचा। जहां उन्हें सहायक अध्यापक रीना बाजपेई अनुपस्थित देखने को मिली। जिससे गुस्साये डीएम इसकी जानकारी प्र0 अध्यापक से ली। जिसमें प्र0 अध्यापक ने बताया कि सहायक अध्यापक रीना बाजपेई विद्यालय आई थी। वह दवाई लेने गयी है। जिसके चलते डीएम ने निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने पर स0 अध्यापक रीना से स्पष्टीकरण देने को निर्देशित किया।
इसी के बाद जिलाधिकारी ने कक्षा में बच्चों की कॉपी चेक कर शिक्षण कार्य का जायजा लिया । उन्होंने प्र0 अध्यापक से कहा कि स्कूल में कमजोर बच्चों पर विशेष तरजीह दी जाए एवं उनको एक्स्ट्रा क्लास भी दी जाए। विद्यालय के निर्धारित समय पर ही बच्चों को जाने दिया जाए। अभिवावकों को जागरूक करे ताकि बच्चे प्रतिदिन स्कूल में उपस्थित हो।