लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से नाराजगी के बीच प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव के भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी बीच सपा से गंठबंधन कर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजधानी लखनऊ में मीडिया से बातचीत में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि शिवपाल सपा गठबंधन के हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि शिवपाल से हमारी बातचीत हुई है वो गठबंधन से बाहर नहीं है। वहीं बीजेपी में जाने की खबर को गलत बताते हुए राजभर ने कहा कि झूठी खबर फैलाई जा रही है।
राजभर ने कहा कि हम लोग साथ मिलकर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। ओमप्रकाश राजभर ने दावा करते हुए कहा कि दो दिन के बाद शिवपाल यादव हमारे साथ दिखाई देंगे। दरअसल हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भतीजे अखिलेश यादव से कड़वाहट भुलाकर समाजवादी पार्टी से गठबंधन करने वाले शिवपाल यादव के भाजपा में जाने की अटकलें हैं। महज एक सीट मिलने को लेकर चुनाव के बीच ही अपना दर्द जाहिर करने वाले शिवपाल कह चुके हैं कि वह जल्द फैसला लेंगे। सपा के टिकट पर जसवंतनगर सीट से विधायक बने शिवपाल को भतीजे अखिलेश ने कोई बड़ी जिम्मेदारी देने से इनकार कर दिया था।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …