लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई का दौर योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में लगातार जारी है। इसी के तहत एक बार फिर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 आईएएस अफसरों को हटाने के निर्देश जारी किए हैं। इस कड़ी में यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन की एमडी कंचन वर्मा को हटा दिया गया है। उनकी जगह मुथुकुमारसामी बी. को मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन का नया एमडी बनाया गया है। फिलहाल कंचन वर्मा को वेटिंग में डाला गया है। जबकि राजस्व परिषद से संबद्ध बृजेश नारायण सिंह विशेष सचिव औद्योगिक विकास बनाए गए है।
वहीं बुधवार शाम बाराबंकी में तैनात वाणिज्य कर की असिस्टेंट कमिश्नर अंजलि चैरसिया को निलंबित कर दिया था। इस कार्रवाई से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। योगी सरकार ने 17 अप्रैल को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आजमगढ़, सीतापुर व हापुड़ में नए जिलाधिकारियोंके साथ ही 6 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए थे। अब चर्चा है कि अन्य कुछ अधिकारी भी सीएम योगी आदित्यनाथ की लिस्ट में हैं जिन पर इसी तरह से भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।
