लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के बदायूं जिले के सैदपुर कस्बे में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने सपा के विरोध में प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। मुस्लिमों का सपा के खिलाफ यह प्रदर्शन इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि सैदपुर बिसौली विधानसभा क्षेत्र में आता है और 2022 विधानसभा चुनाव में यहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विधानसभा चुनाव जीते हैं।
बताते चलें कि जिले के सैदपुर कस्बे में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के कई लोगों ने समाजवादी पार्टी के विरोध में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इस दौरान उनके निशाने पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव थे। मुस्लिम नेता अनवर खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने यह प्रदर्शन किया। इनके हाथों में ‘‘नई सपा हुई हवा’’ लिखे हुए बैनर थे। उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी मुसलमानों का वोट तो ले लेती है, लेकिन उनके ऊपर जब कोई समस्या आती है तो सपा के नेता मौन साध जाते हैं। इसके चलते मुसलमानों को नई सपा से सावधान रहने की जरूरत है।
मुस्लिम नेता अनवर अली खान का कहना है कि आजम खान और शहजिल इस्लाम का उत्पीड़न समाजवादी पार्टी के नेता चुपचाप देखते रहे और उनके उत्पीड़न के खिलाफ किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया। साथ ही आजम खान की पार्टी में लगातार अनदेखी की जा रही है। जिसकी वजह से आजम खान इतने लंबे समय से जेल में बंद हैं। प्रदर्शन में शामिल होने वाले मुस्लिमों का कहना था कि मुस्लिमों की सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। लगातार उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के नेता यह सब मूकदर्शक बने देख रहे हैं और इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई जा रही है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …