फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित जिला भाजपा मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया विधानसभा चुनाव के उपरांत संगठन को विस्तार देने के लिए प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले के समस्त पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा उन्होंने बताया 24, 25 व 26 अप्रैल को पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा इस प्रशिक्षण शिविर में सभी पदाधिकारियों का तीन दिवसीय प्रवास होगा। प्रशिक्षण शिविर को संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी विभिन्न सत्रों के माध्यम से संगठनात्मक दृष्टि से प्रशिक्षित करेंगे। इस शिविर में प्रदेश व क्षेत्र के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। सभी पदाधिकारियों के रुकने व भोजन की व्यवस्था होगी। प्रशिक्षण शिविर के लिए प्रशिक्षण वर्ग संचालन समिति बनाई गई है जिसमें डॉक्टर भूदेव सिंह राजपूत को वर्ग प्रमुख, डीएस राठौर कार्यक्रम प्रमुख, अभिषेक बाथम सह कार्यक्रम प्रमुख, प्रभात अवस्थी नियंत्रक,गोपाल राठौर सह नियंत्रक,जय गंगवार व्यवस्था प्रमुख एवं अमरदीप दीक्षित को सह व्यवस्था प्रमुख बनाया गया है।
इस बैठक के अवसर पर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री सुनील रावत जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री फतेह चंद वर्मा जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता जिला उपाध्यक्ष ममता सक्सेना जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता अवनीश शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …