फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में प्रत्येक द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को लगने वाले थाना समाधान के अवसर पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने शहर कोतवाली फर्रुखाबाद,राजेपुर थाना,अमृतपुर थाना में आये फरियादियों की समस्यायें सुनी। इस दौरान समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एसपी मीणा ने थानों का निरीक्षण कर जनसुनवाई करते हुए कहा कि जमीन विवाद के प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर जाकर उसका निस्तारण करें। पैमाइश एवं कब्जा दिलाने संबंधी शिकायतों का उसी दिन निस्तारण किया जाए। ग्राम पंचायत सचिवालय में लेखपाल, ग्राम सचिव, बीट आरक्षी निर्धारित समय में नियमित रूप से बैठकर अपने कार्यों का निस्तारण करें तथा दो बजे तक पंचायत भवन में बैठने के बाद ही फील्ड में जाएं। एसपी ने कहा कि गांव में किसी भी दशा में अवैध शराब की बिक्री न होने पाए। एसपी ने अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें सिर्फ एक शिकायत आई।
