लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी की योगी सरकार अब गांवों को स्मार्ट बनाने की तैयारी में है। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर उरई तहसील के ऐरी रमपुरा गांव में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास कार्यों के लिए किसी पंचायत में पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। अब ग्राम पंचायतें ही विकास का केंद्र होंगी।
सीएम ने कहा कि ग्राम सचिवालय का निर्माण किया जाएगा और पंचायतों को वाईफाई की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑप्टिकल फाइबर भी पहुंचाई जाएगी, जिससे कि गांव के किसी व्यक्ति को आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र के अलावा अन्य सुविधाएं गांव में ही मिल जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में शौचालय निर्माण के अलावा वहां स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी और ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे तथा नए स्कूलों का निर्माण भी किया जाएगा।
सीएम योगी ग्राम सभा की खुली बैठक में भी शामिल हुए जहां ग्राम प्रधान ओंकार पाल ने बैठक का एजेंडा पढ़कर सुनाया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी एवं गांव में अच्छा काम करने के लिए ग्राम प्रधान को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने लगभग 1100 करोड़ रुपए की लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। लोकार्पित परियोजनाओं में 682 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित 39 हजार तकनीकी उपकरणों से युक्त पंचायत सचिवालय, 306.72 करोड़ रुपए की लागत से पंचायतों में स्थापित सात लाख 10 हजार एलईडी लाइट, 90 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 2,000 सामुदायिक शौचालय तथा 33.60 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 16 जिला पंचायत रिर्सोस सेन्टर व प्रशिक्षण केन्द्र (डीपीआरसी) सम्मिलित हैं। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि ग्राम पंचायतें देश के विकास की धुरी बनें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप अब गांवों को ‘स्मार्ट’ बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है और गांवों में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने तथा ग्राम सचिवालय के निर्माण का कार्य हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के साथ जुड़ने की चाहत सबके मन में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत ऐरी रमपुरा ने बेहतरीन कार्य किया है और इसी प्रकार प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतें भी नियमित बैठकें कर अपने गांव को आदर्श गांव बनाने का प्रयास करें।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …