फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटओं अभियान के अंतर्गत जब सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा एंव सीओ पुलिस बल के साथ बुल्डोजर लेकर जब बढ़पुर मंदिर परिसर की दीवार ढ़हाने पहुंची तब इसकी खबर हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों को लग गई। जिस पर मौके पर पहुंच हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने अपने पदाधिकारियों के साथ अतिक्रमण अभियान का विरोध जताया।
पहले हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने जोर दार नारेबाजी की। इसके बाद विमलेश मिश्रा ने सिटी मजिस्ट्रेट के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि मंदिर परिसर की दीवार नहीं तोड़ी जाएगी। अगर मंदिर परिसर की दीवार आपकी नजर में अवैध है तो सबसे पहले लाल दरवाजा पर बनी मजार को हटाया जाए, वह भी अवैध है। इसके बाद आप मंदिर परिसर की दीवार तोड़ सकते हैं।
