फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सांसद मुकेश राजपूत एवं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज उप निदेशक कृषि कार्यालय लकूला स्थित किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी ने फीटा काटकर/दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं मौके पर सांसद एवं जिलाधिकारी ने किसान गोष्ठी में उन्नतशील किसानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी कृषक जैविक खेती करना शुरू करें। खेती में अधिक रसायन का प्रयोग करने से मनुष्य के स्वास्थ्य पर भारी प्रभाव पड़ रहा है जो कि आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए भी ठीक नहीं है। इसलिए जैविक खेती की ओर आगे बढ़ें और अन्य किसानों को भी जागरूक करें।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …