भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर के अंतिम दिन तीन सत्रों के साथ हुआ समापन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर के अंतिम दिन तीन सत्रों के साथ समापन हुआ जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ मिथिलेश अग्रवाल एवं जिला संगठन प्रभारी एमएलसी अरुण पाठक ने संबोधन दिया।
जिला संगठन प्रभारी एमएलसी डॉ अरुण पाठक ने कहा 2014 के बाद देश में सुशासन की सरकार बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक स्तर पर बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है भारत की सुरक्षा व संप्रभुता के लिए सरकार व संगठन निरंतर कार्य कर रहे हैं। देश में आतंकवादी घटनाओं में अत्यधिक कमी देखी गई पिछली कांग्रेस की निरंकुश सरकारों ने ठोस नीति के साथ कार्य नहीं किया जिसके कारण भारत वैश्विक स्तर पर कमजोर होता रहा वर्तमान में विश्व के पटल पर भारत एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभर रहा है।
राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने कहा 2014 के बाद इस देश का राजनीतिक परिदृश्य ही बदल गया भारत में लोकतंत्र को मजबूत करने वाली सरकार बनी। भाजपा ने विश्व का सबसे बड़ा संगठन बनाया जिसमें लाखों कार्यकर्ता राष्ट्र सेवा के संकल्प को पूर्ण कर रहे हैं भाजपा एक संगठन नहीं बल्कि एक आंदोलन है जो समाज के प्रत्येक वर्ग में खुशहाली व सुरक्षा के लिए कार्य कर रहा है।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा प्रशिक्षण वर्ग शिविर के माध्यम से संगठन अपने कार्यकर्ताओं को परिपक्व करता है भाजपा का उदय ही राष्ट्र के संपूर्ण विकास के लिए किया गया है पिछली सरकारों ने सरकार में रहकर परिवारवाद वंशवाद को महत्व दिया जिसके कारण देश व प्रदेश में गरीबी बढ़ती गई ताजा आंकड़ों में पहली बार भारत में गरीबी में कमी आई है सरकार व संगठन मिलकर समाज की सेवा के संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं भाजपा संगठनात्मक स्तर पर लगातार विस्तार करेगी कार्यकर्ता संयमित और अनुशासित होकर पार्टी की रीति नीति व योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं। समापन सत्र के अवसर पर संचालन जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश कटिहार सांसद मुकेश राजपूत सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री फतेह चंद वर्मा जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री सुनील रावत जिला उपाध्यक्ष ममता सक्सेना महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बबीता पाठक क्षेत्रीय सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक वीरेंद्र सिंह राठौर मुकेश राठौर पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ बीके गंगवार सरिता शाक्य गुरुचरण आजाद मीरा सिंह चित्रा अग्निहोत्री मंजू अग्रवाल उमेश बाबू राठौर गोपाल राठौर हसनैन खान अतुल दीक्षित अवनीश शाक्य अजीत महाजन आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *