फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बीते दिन प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा एंव सीओ सिटी द्वारा बुल्डोजर के माध्यम से बढ़पुर मंदिर परिसर की दीवार ढ़हाने के मामले में हिन्दू महासभा की मांग पर महज 11 घंटे में प्रशासन ने लाल दरवाजा पर बनी मजार को हटवा दिया। जिसके बाद हिन्दू महासभा ने भी कहा कि अब मंदिर परिसर की दीवार प्रशासन हटवा सकता है।
आपको बतादें कि बीते कल प्रशासन का बुल्डोजर बढ़पुर मंदिर की दीवार पर चल रहा था, जिसकी सूचना पर पहुंचे हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने प्रशासन से तीखी झड़प के बीच मांग की थी कि बिना भेदभाव के पहले लाल दरवाजा पर बनी मजार को हटाया जाए इसके बाद ही मंदिर परिसर की दीवार हटेगी। जिसके बाद सख्ते में आये प्रशासन ने महज 11 घंटे में ही मजार को हटवा दिया। जिसके बाद विमलेश मिश्रा ने भी कहा कि अब प्रशासन मंदिर परिसर की दीवार हटा सकता है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …