फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्व कैबिना मंत्री व प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल यादव ने आज यहां कहा कि नेता जी की अगुआई में आजम खां की पैरवी होनी चाहिए थी। इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश पर भी तंज कसे और कहा कि वह नादानी भरे बयान दे रहे हैं। इस दौरान पूर्वमंत्री नरेंन्द्र सिंह यादव और भाजपा नेता विश्वास गुप्ता भी मौजूद रहे।
जिले के कमालगंज स्थित एक प्रसपा नेता के पेट्रोल पम्प के शुभारम्भ में पंहुचे शिवपाल सिंह यादव का दर्द साफ नजर आया। उनके चेहरे पर भतीजे अखिलेश द्वारा विधान सभा चुनाव में दिये गये धोखे का दर्द साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा कि उनके बीजेपी में जाने के बयान का फैसला मुलायम सिंह यादव का नही हो सकता। अखिलेश केवल बचकाना बयान दे रहे हैं।
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सपा नेता आजम खां का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि आजम को छोटे-छोटे केस में परेशान किया जा रहा है। उनके द्वारा बनायी गयी यूनिवर्सिटी को भी ध्वस्त कर दिया गया। नेताजी की अगुवाई में आजम खां की मदद होनी चाहिए थी। नेता जी यदि धरना प्रदर्शन में बैठ जाते तो आजम की मदद होती। उन्होंने कहा यदि अखिलेश उन्हें बीजेपी में भेजना चाहते हैं तो उन्हें समाजवादी विधानमंडल दल से बाहर करें। उन्होंने कहा कि आजम खान के नये मोर्चे पर उनके जेल से बाहर आने पर ही फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही शिवपाल बोले की वह आजम खान के साथ हैं। सपा के इतिहास में बदलाव देखने को मिला है। समाजवादी पार्टी में आंदोलन संघर्ष में नहीं दिखाई नहीं देता है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बढ़ती हुई महंगाई पर सरकार को लगाम लगानी चाहिए, जिससे लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि पार्टी का गठन जल्द हो जाएगा। जिसका फैसला पार्टी के नेताओं के साथ ईद के बाद लखनऊ में बैठक में लिया जायेगा। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रसपा विमल यादव आदि मौजूद रहे।