बसपा सुप्रीमो का पीएम बनने का सपना देखना खुशी की बात,गठबंधन किया तो था पर उन्हें रास नहीं आया: अखिलेश

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गुरुवार शाम लखनऊ के गोसाईगंज में आयोजित रोजा इफ्तार में बसपा सुप्रीमो मायावती के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मायावती के प्रधानमंत्री बनने का सपना देखना खुशी की बात है। इसीलिए उनके साथ हमारा गठबंधन हुआ था। हम चाहते थे कि गठबंधन बना रहे, जिससे बाबा साहब आंबेडकर को मानने वाले लोग देखते कि आने वाले समय में देश का प्रधानमंत्री कौन बनता?
उन्होंने आजम खां की अनदेखी के सवाल पर चाचा शिवपाल पर भी इशारों में निशाना साधा। कहा कि जब आजम पर मुकदमे लग रहे थे तब सवाल उठाने वाले कहां थे? उस वक्त वे आगे क्यों नहीं आए? सपा ने हमेशा आजम का साथ दिया है और आगे भी देगी।
वहीं मैनपुरी में अखिलेश ने कहा था कि हम हारे नहीं हैं, हम लोगों से भाजपा वालों ने बेईमानी से सरकार छीन ली है। अगर साढ़े तीन लाख वोट और ज्यादा होते तो समाजवादी सरकार ही प्रदेश में होती। कहा जब पुलिस लाउडस्पीकर हटवाएगी तो आम आदमी की सुरक्षा कब करेगी। वे गुरुवार को कुर्रा क्षेत्र के गांव नगला मोती में एक निजी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हिंदू-मुस्लिम को बांटकर बहकाने में लगी है।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *