चोरी के आभूषणों के साथ मुठभेड़ में तीन शातिर चोर गिरफ्तार,भेजा जेल

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के ढ़िलावल अन्डरपास बाग स्थित तीन शातिर चोरों को लाखों के आभूषणों के साथ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जिनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होने बताया कि आज थाना मऊदरवाजा पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर विभिन्न चोरी की घटनाओं में संलिप्त तीन शातिर चोर विवेक श्रीवास्तव नि0 धीमरपुरा,शिवम राजपूत उर्फ बड़े पुत्र रामप्रकाश नि0 नुनहाई,मोनू राजपूत पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी नोनमगंज कोतवाली फर्रुखाबाद को चोरी के आभूषण जैसे-4 अंगूठी पीली धातु,एक चैन पीली धातु,एक कान का झाला पीली धातु जैसी कई अन्य धातुयें बरामद हुई हैं। इसके अलावा 12070 की नकदी,दो बैंक पासबुक,11 मोबाइल,दो आधार कार्ड,एक बैटरा,तीन तंमचा,4 जिदंा कारतूस,दो खोखा कारतूस,1 मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुए। इन सबकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। इन अभियुक्तों पर कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। इन अभियुक्तों के विरुद्ध 46 अभियोग पंजीकृत हैं।

Check Also

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले राहुल गांधी

‘‘पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी जिन्दा होती तो ऐसे आतंकी हमले नहीं होते : शुभम द्विवेदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *