फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सिटी मजिस्ट्रेट के चले बुल्डोजर ने आज फतेहगढ़ चौराहे से पुल मंडी तक अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया। इसी दौरान सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा ने पुलमंडी में नाले के आगे बनी दुकानें एंव आवास में 1 दिन का समय देकर सामान खाली कराने का आदेश दिया जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पुलमंडी में नाले के आगे बनी अवैध दुकानों एंव आवासों की पैमाइश भी करवाई गई। जहां ईओ रविन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।
