नीलगाय से तेज रफ्तार ऑटो की भिडंत में 2 वर्षीय मासूम की मौत,4 गंभीर

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कायमगंज क्षेत्र में सड़क पार कर रही नीलगाय से तेज रफ्तार ऑटो की भिड़ंत हो गई। जिससे ऑटो पलट गई। ऑटो में दबकर 2 वर्षीय मासूम सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मासूम को डायल 112 पुलिस तथा अन्य घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर घायल 2 वर्षीय मासूम की उपचार के दौरान मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, शमशाबाद से सवारियां भरकर ऑटो कायमगंज के लिए आ रहा था। जब ऑटो कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर झरना खार पुलिया के पास पहुंचा इसी दौरान एक नील गाय सड़क पर आ गया। ऑटो की नीलगाय से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे ऑटो सड़क पर ही पलट गया।
ऑटो में दबकर अदीब पुत्र राशिद तथा उनका दो वर्षीय पुत्र आहद निवासी मोहल्ला इमली दरवाजा शमशाबाद, मिथिलेश कुमारी पत्नी रमाकांत निवासी शमसाबाद तथा रामबहादुर पुत्र हेतराम निवासी लोधीपुर थाना कंपिल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर चीख बुखार मच गई तथा राहगीरों एवं ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को ऑटो से बाहर निकाला गया,जिसकी डायल 112 को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस गंभीर घायल आहद तथा उनके पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। इसके साथ ही अन्य घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर रुप से घायल मासूम आहद ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से फर्रुखाबाद डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटनास्थल पर नीलगाय भी घायल अवस्था में पडा हुआ है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *